पौड़ी। प्रमुख यातायात कंपनी जीएमओयूलि की बस सेवा पौड़ी-कांसखेत-सतपुली रूट पर मंगलवार से शुरू हो गई। इस रूट पर कोविड के बाद किसी भी बस सेवा का संचालन नहीं हो रहा था और छोटे वाहनों ही लोगों के पास आवाजाही के साधन थे। जीएमओयू ने इस रूट पर अब पौड़ी से विधिवत अपनी सेवा की शुरूआत कर दी है। मंगलवार को पौड़ी बस स्टेशन से जीएमओयू अधिकारियों के साथ इस बस सेवा को पौड़ी से वीरेंद्र गुलाटी ने बस को हरी झंडी दिखाकर सतपुली के लिए रवाना किया। जीएमओयू के स्टेशन प्रभारी पौड़ी अरुण रावत ने बताया कि यह बस सेवा रह दिन दोपहर डेढ़ बजे पौड़ी से चलकर सतपुली पहुंचेगी। रात में वहीं रहने के बाद सुबह 8 बजे इसी रूट के लिए सतपुली से पौड़ी के लिए चलेगी। बस सेवा के शुरू होने के बाद यहां संचालित हो रहे डिग्री कॉलेज कल्जीखाल के छात्रों के साथ ही घंडियाल, कांसखेत आदि गांवों के लोगों के आवाजाही की सुविधा मिल सकेगी। स्टेशन प्रभारी अरुण रावत के मुताबिक इस सेवा की लंबे समय से मांग भी आ रही थी। अब सतपुली से इस रूट से होते हुए जिला मुख्यालय तक यह एक ही सेवा भी होगी। हालांकि सतपुली से कोटद्वार-पौड़ी हाईवे के लिए बस सेवाएं काफी है लेकिन इस लिंक मार्ग से कोई भी सेवा लोगों के लिए नहीं थी जिससे वह जिला मुख्यालय आ सके। इस मौके पर इनायत हुसैन, आशीष बिष्ट, नितिन पंत आदि भी मौजूद रहे।


