पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्विवद्यालय के कुलपति ने बीजीआर परिसर पौड़ी का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने परिसर में घटती छात्र संख्या पर चिंता जताई और इस बाबत ठोस कदम उठाने को भी कहा। इसके साथ ही कुलपति ने परिसर निदेशक सहित शिक्षकों के साथ बैठक भी की। बीजीआर परिसर पौड़ी पहुंचे कुलपति प्रकाश सिंह ने परिसर का औचक निरीक्षण करते हुए जानकारी ली। कुलपति ने परिसर में घटती छात्र संख्या पर चिंता जताई और कहा कि इसको लेकर मंथन करने की जरूरत है। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी का केंद्र में प्रवेश भी इसके पीछे वजह हो सकते हैं। हालांकि परिसर निदेशक ने यह भी बताया कि आस-पास इस बीच जिले में डिग्री कॉलेज भी खुले हैं। दूरी के हिसाब से छात्र इनमें भी प्रवेश ले लेते है जिससे परिसर में छात्र संख्या पर असर पड़ता है। कुलपति प्रकाश सिंह ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षणेत्तर सहित खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएं। इसके साथ ही कुलपति प्रकाश सिंह ने परिसर में अब होने वाले छात्र संघ चुनावों को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। निर्देश दिए कि छात्र संघ चुनावों को निष्पक्ष कराया जाए और सभी तैयारियां समय से पूरी की जाए। इस मौके पर छात्र संघ सचिव अमन नेगी ने पौड़ी परिसर से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन भी दिया। जिसमें परिसर चिकित्सक की तैनाती, खेल मैदान और नए छात्रावास की मांग आदि शामिल थी। कुलपति ने इन मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. आरके ड्यौढ़ी, , मुख्य छात्र सलाहाकार प्रो. एमएम सेमवाल, सहायक कुलसचिव एमपी बादल, डीएसडब्ल्यू प्रो. ओपी गुंसाई, प्रो. एमएस पंवार, परिसर निदेशक डॉ यूसी गैरोला,सहायक अभियंता महेश डोभाल आदि भी मौजूद रहे।


