पौड़ी। पदोन्नति और तबादलों सहित विभिन्न मांगों पर कोई कदम नहीं उठाए जाने से नाराज राजकीय शिक्षक संघ की स्कूलों में चॉक डाउन हड़ताल मंगलवार को भी रही। इस हड़ताल में संघ से जुड़े करीब ढा़ई हजार शिक्षक अकेले पौड़ी जिले के शामिल है। राजकीय शिक्षक संघ की चॉक डाउन हड़ताल की वजह से लगातार दूसरे दिन भी स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित रहा। संघ ने मांगों पर कदम नहीं उठाने पर चरणबद्ध आंदोलन की भी चेतावनी दी है। राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री पौड़ी वृजेंद्र बिष्ट ने बताया कि शिक्षक लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को उठा रही है लेकिन इसके बावजूद शिक्षकों की मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस वजह से विवश होकर राजकीय शिक्षक संघ ने अपना चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। जिसमें 25 अगस्त शिक्षक ब्लाक मुख्यालयों पर धरना देंगे।यदि इसके बावजूद साकारात्मक परिणाम नहीं आते तो 27 अगस्त को जिला मुख्यालय और 29 अगस्त को मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने दिए जाएंगे।