नई टिहरी।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अमित कुमार सिरोही के निर्देश पर प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी के नेतृत्व में कर्मियों और अधिवक्ताओं ने पौधरोपण अभियान चलाया। कहा कि बरसात के मौसम में लगाए गए पौधे शत प्रतिशत जीवित रहते हैं। मंगलवार को हनुमान मंदिर भोनाबागी और सुरसिंगधार के समीप में आयोजित पौधारोपण अभियान में करीब 200 चौड़ी पत्ती और फलदार पौधे रोपे गए। प्राधिकरण के सचिव आलोक त्रिपाठी ने वन और पर्यावरण की महत की जानकारी दी। कहा कि पौधे व्यक्ति के जीवन के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ ही प्रकृति के संरक्षण और संतुलन बनाने का भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को पौधे लगाकर उनके संरक्षण का भी संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर अधिवक्ता राजपाल मियां,मयंक भट्ट,राकेश उनियाल, असलम बेग,गीता चौहान,संगीता रावत,रीता भंडारी,अरुण कुमार आदि मौजूद थे।