अल्मोड़ा। नशीले और मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत कोतवाली रानीखेत और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 15.9 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग चार लाख 77 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस और एसओजी की टीम ने घटघटेश्वरी मंदिर द्वार, पिलखोली (फल्दाकोट) के पास दोपहिया वाहन संख्या यूके 02-बी-3495 को रोका। तलाशी के दौरान बाइक सवार अनिल कुमार (21) पुत्र जगदीश राम और करन कुमार (25) पुत्र रंजीत प्रसाद, निवासी घटवगढ़ वार्ड, बागेश्वर के पास से स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि वे स्मैक अटरिया मोड़, रुद्रपुर से लाकर ऊंचे दामों में बेचने की योजना बना रहे थे। जांच में यह भी पता चला कि अनिल कुमार के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में एनडीपीएस एक्ट का एक मुकदमा पहले से दर्ज है। यहाँ पुलिस टीम में एएसआई कैलाश चन्द्र, हेड कांस्टेबल भुवनेश्वर कुमार तथा एसओजी टीम के राजेश भट्ट, राकेश भट्ट और हरीश प्रसाद शामिल रहे।