उत्तरकाशी। धराली हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के बाद वहां से रेस्क्यू कर लाए गए स्थानीय लोगों को प्रशासन द्वारा दैनिक जरूरत का सभी समान वितरित किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आपदा से प्रभावित परिवारों तक दैनिक उपयोग की सभी जरूरी वस्तुएं पहुंचायी जाए। आपदा प्रभावित ऐसे लोग जो जिला मुख्यालय सहित मातली, बड़ेथी, ज्ञानसु, नेताला, गणेशपुर और भेला टिपरी आदि गांवों में प्रवास कर रहे हैं , प्रशासन द्वारा उन सभी के संबंधित पीड़ित परिवारों तक उनके घर–घर जाकर खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक कुल 171 किटों को प्रभावितों तक वितरित किया जा चुका है। वितरित की गई प्रत्येक किट में 10 किलो चावल, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 2 किलो नमक, एक तिरपाल, दो थाली सहित सभी जरूरी बर्तन, रसोई का तेल और खाना बनाने की सभी सामग्री सहित दैनिक उपयोग की सभी जरूरी वस्तुएं शामिल है। उक्त सामग्री का वितरण धराली के लोगों द्वारा बनाई गई धराली जन कल्याण आपदा सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पंवार व अन्य प्रतिधियों तथा स्थानीय प्रशासन जिसमें एक पटवारी तथा दो अमीन शामिल है के माध्यम से किया गया।
धराली हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शासन प्रशासन द्वारा निरन्तर राहत सामग्री भेजी जा रही हैं। प्रभावित क्षेत्र में सर्च अभियान भी लगातार जारी है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी आपदा के बाद से मौके पर मौजूद हैं। हेली सेवा के द्वारा निरन्तर राहत और खाद्यान्न सामग्री हर्षिल पहुंचाई जा रही है। जिनका पीड़ित परिवारों को निरन्तर वितरण भी जारी है। अभी तक प्राप्त सूचनानुसार 7674 किलोग्राम जिनमें चावल, आटा, दाल, चीनी, नमक, मसाला, 446 लीटर रसोई तेल, 197 लीटर दूध , 286 खाद्यान्न पैकेट, 1646 पैकेट एनर्जी पैकेट, 50 टेंट (2 मेन), 10 टेंट (10 मेन), 1200 गमबूट, चप्पल, 80 कंबल, 200 गद्दे, 700 ट्रैकसूट, 200 सेट किचन बर्तन, 200 पेटी पानी, 80 बाल्टी-मग, 196 पेटी हाइजीन सामग्री, 16.69 कुंतल फल-सब्जियां, 13 पेटी बिस्कुट, चॉकलेट, 400 इमरजेंसी लाइट, 1562 लीटर डीजल आदि सामग्री भेजी गई है। इनके अतिरिक्त 2 जेनरेटर, वायरक्रेट, बोट आदि को भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया है। प्राथमिक चिकित्सा किट और आवश्यक दवाइयाँ व अन्य राहत सामग्री भी त्वरित रूप भेजी गई है। प्रभावित क्षेत्र में भेजी जा रही राहत सामग्री का वितरण प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर लगातार जारी है। वितरण प्रक्रिया की निगरानी स्वयं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य कर रहे हैं, ताकि सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सके।