पौड़ी। प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी ने बुधवार को डीईओ बेसिक से मुलाकात कर शिक्षकों की पदोन्नतियां समय से किए जाने और स्कूलों के कोटीकरण सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों की समस्याएं हल नहीं होने से उनमें रोष पनप रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने कहा कि पौड़ी जिले में बीते डेढ़ साल से प्राइमरी शिक्षकों के पदोन्नतियों के प्रकरण लंबित चल रहे हैं। संघ ने मांग की है कि रिक्त पदों पर प्राइमरी के हेड और जूनियर के सहायक शिक्षकों की संयुक्त वरिष्ठता सूची बनाते हुए तत्काल पदोन्नति की जाए। साथ ही शिक्षकों के चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरण भी लंबित चल रहे हैं। इसके लिए मांग रखी गई है कि चयन प्रोन्नत वेतनमान समिति का गठन कर इन प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाए। इसके अलावा प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों के कोटीकरण में जो विसंगतियां हैं उनको दूर करने के लिए कोटीकरण नए सिरे से किया जाए।