हल्द्वानी। दीवाली की रात मुखानी के एक फर्नीचर शोरूम में भीषण आग धधक उठी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दो घंटे बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। शोरूम मालिक ने सवा करोड़ के नुकसान का दावा किया है। फर्नीचर कारोबारी गर्वित बुढ़लाकोटी की मुखानी चौराहे के पास जीजे इंटरप्राइजेज के नाम से शोरूम है। तीन मंजिला शोरूम के निचले तल पर फर्नीचर टाउन और द्वितीय तल पर बुढ़लाकोटी इंटरप्राइजेज के नाम से व्यापार है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम शोरूम बंद कर सभी घर को चले गए थे। रात करीब साढ़े 8 बजे एक पड़ोसी ने शटर के नीचे से धुंआ निकलता देखा। उसने तत्काल गर्वित के साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में डट गए। आग गोदाम से सटे पिछले हिस्से में लगी थी। देखते ही देखते आग की लपटें दूसरी मंजिल की ओर बढऩे लगी। आग को काबू करने के लिए दमकल की टीम ने दूसरी मंजिल पर लगी कांच की दीवार को तोड़ा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कहा जा रहा है कि शोरूम के पिछले हिस्से में रखे जेनरेटर या बाहर से आए रॉकेट पटाखे के कारण आग लगने का अनुमान जताया जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है।