रुड़की। तहरीर में उन्होंने बताया कि मंगलवार रात फैक्ट्री परिसर में टिन की दीवार में सेंध लगाकर करीब 25 किलो एल्युमिनियम की सिल्ली चोरी की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए चोली बस स्टैंड के पास से तीन युवकों को चोरी के सामान सहित पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप कुमार निवासी मुड़ी खेड़ी थाना रामपुर जनपद सहारनपुर, अक्षय कुमार निवासी बिंदूगढ़ थाना ननोता जनपद सहारनपुर और रवि कुमार निवासी बिशरोली थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के रूप में हुई है। तीनों युवक वर्तमान में भगवानपुर क्षेत्र में किराए पर रहकर फैक्ट्री में कार्यरत थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दीवार में सेंध लगाकर फैक्ट्री से एल्युमिनियम की सिल्ली चोरी करने की योजना बनाई थी। पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि चोरी में शामिल तीनों आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।


