हल्द्वानी। भीमताल। भीमताल नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों ने भीमताल थाने में ज्ञापन दिया। अध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि इन दिनों भीमताल नगर में चोरियां बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को गोरखपुर में चोरों ने हार्डवेयर की दुकान में घुसकर चोरी कर ली। इसकी सूचना भीमताल थाने में दी गई। उन्होंने बताया कि आरोपी सुबह के समय चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।