Wednesday, July 23, 2025

Latest Posts

बल्ढौटी गधेरा पुनर्जीवन को ग्रीन हिल्स ट्रस्ट लगाएगा 3000 पौधे

——————————————09
अल्मोड़ा। बल्ढौटी गधेरे के पुनर्जीवन की दिशा में ग्रीन हिल्स ट्रस्ट का प्रयास लगातार जारी है। गधेरे के रिचार्ज जोन में संस्था द्वारा चौड़ी पत्ती वाले वृक्षों का बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है। क्षेत्र में पहले से चीड़ के ही पेड़ अधिक हैं, जबकि वर्षा जल को भूमिगत करने और मिट्टी के संरक्षण के लिए चौड़ी पत्ती के वृक्षों की मौजूदगी जरूरी मानी जाती है। इसी दृष्टि से ट्रस्ट ने पिछले तीन वर्षों से इस क्षेत्र में पौधारोपण और ट्रेंचेज खुदाई का कार्य शुरू किया है। इस वर्ष पिछले दो महीनों से दीपक जोशी के नेतृत्व में ट्रस्ट की टीम ने इस अभियान को कुशलता से आगे बढ़ाया है। ट्रस्ट ने इस बार 2500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से अगले तीन-चार दिनों में 3000 पौधों का रोपण पूरा कर लिया जाएगा। पौधारोपण में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, विक्टर मोहन जोशी जीजीआईसी एनटीडी, जूनियर हाईस्कूल एनटीडी और शिशु मंदिर जीवनधाम के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ अलग-अलग दिन इस मुहिम में सहयोग दिया। खासतौर पर शिशु मंदिर जीवनधाम के कक्षा पांच के लगभग 100 बच्चों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ सहभागिता की, जिसकी सराहना सभी ने की। रविवार को रेडक्रॉस सोसायटी और अल्मोड़ा केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से 100 औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ. जेसी दुर्गापाल, आशीष वर्मा, राघव पंत, पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट समेत अन्य सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने इस पौधारोपण अभियान में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार जताया है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.