हरिद्वार। हरिद्वार में बसंत भवन की नीलामी का विरोध लगातार जारी है। मंगलवार को प्रभावित दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम द्वारा की जा रही बसंत भवन संपत्ति की नीलामी के विरोध में मेयर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मेयर किरन जैसल को ज्ञापन सौंपकर तत्काल नीलामी रोकने की मांग की। प्रदर्शन करने वालो में पिड़ित व्यापारी ललित कुमार, कलावती, अशोक गोस्वामी, अनिल भारद्वाज आदि व्यापारी शामिल रहे।


