Tuesday, December 24, 2024

Latest Posts

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन


नई टिहरी। बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों पर खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में समानता चेतना मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने धरना देकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कहा कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। नागरिकों पर हमले के साथ ही उनके धार्मिक स्थलों को भी तोड़ा जा रहा है। उन्होंने सरकार से तत्काल मनवाधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की। मंगलवार को गणेश चैक बौराड़ी में चेतना मंच के बैनर तले आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, भाजपा, नागरिक मंच, एबीवीपी, भारत स्वाभिमान, राज विद्या केंद्र, सहकार भारती, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि, संत निरंकारी मिशन समेत नगर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने धरना देकर बांग्लादेश की सरकार खिलाफ नारेबाजी की। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई, सेवा भारती के प्रांत प्रमुख पवन, आरएसएस के विभाग प्रचारक पारस, नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, कमल सिंह महर,अवंतिका भंडारी ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक लोगों का वहां की सरकार की शह पर उत्पीडऩ हो रहा है। बांग्लादेश में जीवन जीने की स्वतंत्रता भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जिसके चलते हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा हो पानी संभव नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्द उत्पीडऩ की घटनाएं बंद न होने पर संपूर्ण समाज सडक़ों पर उतर कर बेमियादी आंदोलन शुरू कर देगा। उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर केंद्र सरकार से बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाकर उत्पीडऩ की घटनाएं रोकने, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्वतंत्रता जांच कराने की मांग की। इस मौके पर आरएसएस के जिला संघसंचालक सत्य प्रसाद सेमवाल, राकेश बहुगुणा, सीएस चौहान, जगतमणि पैन्यूली, भगवान चंद रमोला, डा. सुशील कोटनाला, किशोरी लाल चमोली, सुनीता देवी, आनंदी नेगी, अनीता, मस्ता नेगी, खेम सिंह चैहान, विनोद रतूड़ी, नलिन भट्ट, उदय रावत, संजीव भट्ट, रमानुज बहुगुणा, सतीश थपलियाल, जगजीत नेगी, विजय कठैत, आनंद बिष्ट, मेहरबान रावत, परमवीर पंवार आदि मौजूद थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.