बागेश्वर। पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 462 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि थाना कपकोट पुलिस टीम द्वारा फुलड़ाई कपकोट के पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन से 462 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। इस मामले में आयुष सिंह रावत पुत्र हरेंद्र सिंह रावत, निवासी देहरादून (गढ़ी कैंट), जो कि बीटेक पास है, तथा राज दत्त पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी ग्राम डोला थाना कपकोट जिला बागेश्वर को गिरफ्तार किया। बरामद अवैध चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कपकोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। बागेश्वर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।


