उत्तरकाशी। शहर के रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में शुक्रवार को नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट के नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला ने पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने सभी 11 सभासदों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, ईओ शालिनी चित्राण आदि मौजूद रहे। नव निर्वाचित अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने शपथ लेने के बाद नगरपालिका के विकास को सभासदों के सहयोग से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।