ऋषिकेश। वनभूमि सर्वे के बाद अब तारबाड़ की कार्रवाई के विरोध में बापूग्राम में स्थानीय लोगों ने भूमियाल देवता मंदिर परिसर में सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां आबादी वर्षों से काबिज हैं। आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी कर बापूग्राम की भूमि के नियमितीकरण की मांग भी की। सोमवार को आयोजित सांकेतिक धरने में बापूग्राम बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जुगलान ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई गलत है। दशकों से यहां आबादी बसी है, लेकिन अब उन्हें अतिक्रमण साबित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका पूरजोर विरोध किया जाएगा। बताया कि जल्द ही स्थानीय विधायक, सांसद, वनमंत्री और मुख्यमंत्री से इस बाबत एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा, जिसमें बापूग्राम की जमीन की नियमितीकरण की मांग पूरजोर ढंग से रखी जाएगी। सांकेतिक धरने में पार्षद मुस्कान चौधरी अभिनव मलिक, सुरेंद्र सिंह नेगी, हर्षवर्धन रावत, राजेश कोटियाल, ममता नेगी, हेमलता चौहान, आशा भट्ट, पूनम डोभाल, दिगंबर प्रसाद उनियाल, राम प्रसाद, रामकुमार, देव सेमल्टी ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। अविनाश सेमल्टी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, बिजेंद्र ठेकेदार, पूरन डोभाल, देवेंद्र कंडवाल, राजेश राजपूत, मनोज राजपूत, अरविंद चौधरी, दिनेश शर्मा, राजकुमार कश्यप, नवीन रतूड़ी, शशि सेमल्टी, प्रमिला त्रिवेदी, ममता ममगाईं, विनिता बिष्ट, विजया नौटियाल आदि शामिल रहे।


