पौड़ी। राठ महाविद्यालय पैठाणी में आयोजित अंतर महाविद्यालय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के नाम रहा। डीएवी कॉलेज ने राठ महाविद्यालय पैठाणी की टीम को 4-0 से हराया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में बिरला कैंपस श्रीनगर ने राठ महाविद्यालय पैठाणी को 3-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज देहरादून प्रथम, बिरला कैंपस श्रीनगर द्वितीय और राठ महाविद्यालय पैठाणी तृतीय स्थान पर रहा। गढ़वाल विवि के क्रीड़ा सह निदेशक डाॅ. मोहित बिष्ट ने विवि के सुदूर ग्रामीण अंचल में इस प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार नेगी, क्रीड़ा सचिव डॉ. मंजीत भंडारी, विभागाध्यक्ष डॉ. गोपेश सिंह, डॉ. लक्ष्मी नौटियाल, राम सिंह नेगी, राज कुमार पॉल, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. शिवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।


