रुड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर में शुक्रवार रात को तेज बारिश के साथ बिजली कड़क रही थी। करीब तीन बजे ग्रामीण राजपाल के टिन वाले मकान पर बिजली गिर गई जिससे मकान धराशायी हो गया। मलबे में दबकर राजपाल और उनकी पत्नी केशव देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उनको मलबे से निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। बिजली गिरने का धमाका इतनी तेज हुआ कि पड़ोस के छह मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी भगवानपुर उपजिला अधिकारी को दी गई। भगवानपुर उपजिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने प्रशासनिक टीम को निरीक्षण के लिए गांव भेजा। टीम ने निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को सहायता राशि का चेक सौंपा। वहीं छह पड़ोसियों के मकानों में भी काफी नुकसान पहुंचा है। प्रशासनिक टीम ने इन सभी को भी सहायता राशि के चेक सौंपे।