चमोली। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस ) द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, गोपेश्वर (चमोली) में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विभागीय कार्मिकों को भारतीय मानकों के प्रति जागरूक करना तथा उनके कार्यक्षेत्रों में गुणवत्ता एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बीआईएस मानकों के अनुपालन को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी संदीप तिवारी के मार्गदर्शन में तथा अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागियों को भवन निर्माण, सड़क निर्माण, खाद्य सुरक्षा, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य सार्वजनिक हित से जुड़े क्षेत्रों में बीआईएस मानकों की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, बीआईएस के निदेशक सौरभ तिवारी ने सभी विभागों से आग्रह किया कि वे विभागीय क्रय प्रक्रियाओं में आईएसआई मार्क युक्त उत्पादों को प्राथमिकता दें, जिससे गुणवत्ता युक्त एवं सुरक्षित सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि बीआईएस विभिन्न सरकारी विभागों के साथ मिलकर मानकों की जानकारी एवं अनुपालन हेतु निरंतर कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है।
इस कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारीगण, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला यूनानी अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, कृषि विभाग आदि के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यों से संबंधित बीआईएस मानकों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने विभागों में इन मानकों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया।
भारतीय मानक ब्यूरो की इस पहल से जनपद चमोली में मानकों के प्रति जागरूकता में वृद्धि होगी, जिससे सरकारी कार्यों में गुणवत्ता एवं सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति संभव हो सकेगी।