ऋषिकेश। बुल्लावाला में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पेयजल लाइन ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। लाइन के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद जल संस्थान के अफसर पेयजल सप्लाई को सुचारु करने की बजाय लापरवाही बरतने में जुटे हुए हैं। ग्रामसभा में पेयजल लाइन की स्थिति यह है कि तीन ग्रामीणों के कनेक्शन तक लीक हो गए हैं। उन्हें तो पानी मिल ही नहीं रहा है। जगह-जगह लाइन क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी धीरज सिंह और सीताराम ने बताया कि पेयजल लाइन बिछने के बाद से ही पानी नहीं मिल पा रहा है। लाल सिंह कश्यप ने बताया कि उनके घर के पास भी कई महीनों से लाइन टूटी हुई है, जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। सैंकड़ों लीटर स्वच्छ सडक़ बर्बाद होने के साथ ही कीचड़ से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को चेताया कि शीघ्र ही लाइन की मरम्मत कर सप्लाई को सुचारु नहीं किया जाता है, तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अधिशासी अभियंता कंचन रावत ने बताया कि अभी तक उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। इस बाबत संबंधित एजेंसी से वार्ता कर जल्द ही लाइन की मरम्मत कराई जाएगी।