रुड़की। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब हमारे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि वीबी जी राम जी अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। सांसद रावत विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से शनिवार को कलियर के बेलड़ा ग्राम में विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण जनजागरण अभियान के तहत गांव चौपाल में बोल रहे थे। उन्होंने ग्रामीण युवाओं से कौशल विकास और कृषि आधारित लघु उद्योगों को अपनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का आह्वान किया।


