कोटद्वार। विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत जनता इंटरमीडिएट कॉलेज इंदिरापुरी में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कविन्द्र इष्टवाल ने मेडल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी के वर्ष 1947 में जनता द्वारा स्थापित इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त छात्र-छात्रा सेना व प्रशासनिक क्षेत्रों में उच्च अधिकारी पदों पर कार्य करते हुए देश की सेवा कर रहे हैं और वर्तमान में इंटर स्तर पर विज्ञान विषय के अध्यापक नहीं होने के बाबजूद भी इस विद्यालय के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में अस्सी प्रतिशत अंक प्राप्त कर रहे हैं जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। मौके पर हाईस्कूल स्तर पर सागर सकलानी को 80 प्रतिशत, अंशिका को 79 प्रतिशत व इंटर स्तर पर सिमरन को 80, साक्षी को 79 और नीलम 79 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। साथ ही नवनियुक्त हिंदी, गणित व सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों का भी फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शुक्ल सिंह, कुलदीप थपलियाल, सुंदर लाल, कैलाश थपलियाल, विनीता भट्ट, दयावंती चौहान, रश्मि गड़िया और रोशन गौड़ सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।