Saturday, December 28, 2024

Latest Posts

भाकियू एकता शक्ति की मासिक बैठक संपन्न, संगठन का विस्तार कर की मजबूती प्रदान


देहरादून। भा0कि0यू0 एकता शक्ति, उत्तराखण्ड की मासिक बैठक आज उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड ग्राउंड देहरादून में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन का विस्तार कर मजबूती प्रदान की, संगठन से जुड़े हुए नये पदाधिकारियों की घोषणा भी की। जिनमें मुख्य रूप से राकेश बंसल, (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष), डॉ0 सुमित सब्बरवाल (प्रदेश संगठन महासचिव), विकास कुमार चौहान (प्रदेश महामंत्री), पं0 सुभाष जोशी (प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ), आचार्य शशिकांत दुबे (प्रदेश महासचिव प्रबुद्ध प्रकोष्ठ), गौत्तम पंडित (महानगर अध्यक्ष, देहरादून), तौसीफ (जिला उपाध्यक्ष देहरादून), अकरम हुसैन (सोनू) (जिला संगठन महासचिव देहरादून), रामपाल भारती (नगर अध्यक्ष मसूरी) को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र दिये।
नियुक्ति पत्र सामूहिक रूप से श्री आजाद अली वरिष्ठ नेता आप पार्टी, श्री एस0के0 साहू, उप नियंत्रक सिविल डिफेन्स उत्तराखण्ड़ ने दिये।
बैठक में सभी पदाधिकारियों का शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया। श्री आजाद अली एवं श्री एस0 के0 साहू का भी शॉल एवं मोमेन्टों भेंट कर अभिनन्दन किया गया।
बैठक में धर्मावाला के किसानों की समस्याओं पर भी विचार किया गया। देहरादून महानगर की टूटी-फूटी सडक़ो के बारे में शीघ्र ही जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन देने पर भी चर्चा हुई। शुगर मिल चालू हो गये है, प्रदेश सरकार से गन्ने का न्यूनतम मूल्य 500 रू. कुन्टल किसानों को दिये जाने की मांग की।
वरिष्ठ आप नेता श्री आजाद अली ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्डु में भा0कि0यू0 एकता शक्ति ही सक्रिय किसानों का संगठन है, समय-समय पर अनेकों आयोजन भा.कि.यू. एकता शक्ति ही करता है, वैसे तो अनेकों संगठन किसानो के है सब कागजों में है। समय-समय पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को संगठन द्वारा उठाये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर बैठक में बी0एन0बजाज, हरि किशन किमोठी, वसीम अकरम गुड्डू, डोनिश, पंकज मौर्य, एन0के0गुप्ता, अकील खान, रविन्द्र कुमार, सूर्य प्रकाश भट्ट, सुखपाल चौहान, संदीप भारती, रवि फासिस, स0 तरनजीत सिंह चढ्?ढा, सुबोध भट्ट, शालिनी, अनुज डोभाल, रियासत अली, सुमित सिंघल, मौ0 अकबर सिद्दिकी, मौ0 यामीन, संजय चौधरी, मुकेश साहनी, सुलेख सैनी, पुष्प बंगाली, रूचि गुप्ता, हिमान्शु कुमार, विजय लक्ष्मी राजपूत, विभा वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.