नई टिहरी। बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के कार्यक्रम में पीएम मोदी के मां के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करने पर भाजपाइयों ने कांग्रेस का पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से कांग्रेस को डर सताने लगा है। आरोप लगाया कि इसी कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य लोग बौखलाहट में अपशब्दों का प्रयोग करने लगे हैं। मंगलवार को जिलाध्यक्ष उदय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भारी बारिश के बीच हनुमान चौराहे पर कांग्रेस का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि देश के पीएम के खिलाफ भी अपशब्द बोलने में कांग्रेस और उसके सहयोग पीछे नहीं हैं। वे मर्यादा को भूल गए हैं। कहा कि पीएम मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ इस तरह के अपशब्द बोलना कांग्रेस के दिवालियापन है। जिससे निश्चित हो गया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि जितना गाली कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को देखी उतनी ही तेजी से पूरा देश भाजपा के पक्ष में आएगा। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, जाखणीधार के प्रमुख राजेश नौटियाल, चंबा पालिकाध्यक्ष शोभनी धनोला, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, बीकेटीसी के सदस्य दिनेश डोभाल, पूर्व प्रमुख सुनीता देवी, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, चंबा मंडल अध्यक्ष विनोद सुयाल, नीरज खत्री, जयेंद्र सेमवाल, रामलाल नौटियाल, सुशील बहुगुणा, जयवीर मियां, लीला मखलोगा, मंजू चंद, विमला खणका, मीना सेमवाल, लक्ष्मी रावत, शीशराम थपलियाल, पंकज बरवाण, सोहन चौहान, जयेंद्र पंवार, तौफीक अहमद, असगर अली, अमित रतूड़ी आदि मौजूद थे।