कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य की तैनाती न होने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि प्राचार्य पद के रिक्त रहने से छात्रों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस संबध में परिषद की भाबर इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि लगभग छह माह पहले प्राचार्य डा. विजय अग्रवाल का तबादला होने के बाद से अभी तक महाविद्यालय में प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस कारण महाविद्यालय और छात्रों के कई कार्य नहीं हो पा रहे हैं। कुछ समय बाद प्रवेश सत्र भीआरंभ होने वाला है, ऐसे में प्राचार्य की नियुक्ति न होने से महाविद्यालय के कार्य लंबित रहने की संभावना भी बन रही है। ऐसे में महाविद्यालय में अविलंब प्राचार्य की नियुक्ति की जानी चाहिए। ज्ञापन में महाविद्यालय में प्राचार्य की शीघ्र नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर मंत्री अमित काला और भाबर महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष साहिल डुकलान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।