अल्मोड़ा)। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट कार्यालय में बीते दिनों मरचूला के पास हुई बस दुर्घटना मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मौन रखा गया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। मरचूला के पास कूपी में हुए हादसे में 36 यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी और 27 यात्री घायल हुए, जिसके लिए ओवरलोडिंग को जिम्मेदार ठहराया गया है। संस्था की सचिव डा वसुधा पन्त ने कहा कि हादसे की शिकार हुई 43 सीटर बस में 63 लोगों का सवार होना कई सवाल खड़े करता है। जहाँ एक तरफ यह बस चालकों की गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है वहीं यह भी दिखाता है कि इसके लिए यात्रियों को भी जागरूक होना पड़ेगा और वाहन की क्षमता से अधिक यात्री ना बैठें। इस विभीषिका को देखते हुए उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्वारब पुल के पास लगातार मलवा आने से वहां पर सडक़ की स्थिति काफी खऱाब है और नितांत आवश्यक है कि इस प्रकार की कोई दुर्घटना न घटे इसके लिए वाहन चालकों को ओवरलोडिंग करने से रोका जाय। इन सभी सुझावों के साथ डा वसुधा पन्त, संजय अधिकारी, रोहित पन्त, नामित जोशी आदि द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि इन त्रासदियों से बचाव के प्रति सक्षम विभाग द्वारा सचेत किया जाए और उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने समिति द्वारा दिए गए सुझावों पर सराहना व्यक्त की।