काशीपुर)। कांग्रेस एवं उसके आनुसांगिक संगठनों ने मरचूला क्षेत्र में हुए बस हादसे में 38 लोगों की मृत्यु पर कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजली दी। बुधवार शाम को कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर एकत्र होकर नगर के मुख्य मार्गों से कैंडल मार्च निकाला। सुभाष चौक पर वापस आकर प्रार्थना सभा की। तथा दुर्घटना में मृतक यात्रियों को श्रद्धांजली देकर ईश्वर से उनकी आत्मा शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। यहां इख्तियार बब्लू, गजेंद्र चौहान, मोइनुददीन,सुखदेव सिंह, राहुल गहलोत, मो.आरिफ, आबिद नूरी, अनीश रूबी, आ$फताब आलम,मो. नाजिम,अमृत सिंह आदि रहे।