हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को चंद्राचार्य चौक पर चुनाव आयोग और भाजपा के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर गठजोड़ कर आरोप लगाकर नारेबाजी भी की। इस दौरान चुनाव आयोग का पुतला भी फूंका गया। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत को जगजाहिर कर दिया है। इससे भाजपा बेनकाब हो गई और इससे साफ हो गया कि मोदी सरकार वोट चोरी की सरकार है।