ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन सामाजिक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है। मंगलवार को0 क्लब ने एक घायल की मदद के लिए ग्यारह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। साथ ही त्रिवेणी घाट पर जरूरतमंद लोगों को भोजन भी वितरित किया। त्रिवेणी घाट पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ विनय सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में 600 जरूरतमंदों को कढ़ी चावल वितरित किया गया। विनय सिसोदिया ने कहा कि ऋषिकेश डिवाइन द्वारा लगातार सेवा कार्य किये जा रहे हैं, जो सराहनीय हैं। कहा कि धराली में आई आपदा में भी लायंस क्लब सेवा के लिए तत्पर है। क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र और अध्यक्ष विनीत चावला ने कहा कि एक बालक जिसका उसके घर में खेलते हुए हाथ का पूरा मांस ही उतर गया था, हड्डी दिखाई देने लगी थी, उसका इलाज़ आयुष्मान कार्ड न होने से काफी खर्चीला हो रहा था, बालक के पिता द्वारा क्लब से संपर्क किया गया। इस पर क्लब की ओर से बालक के पिता को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मौके पर सचिव शिवम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, रजत भोला, विकास ग्रोवर, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अरोड़ा, विनोद बिष्ट, अंकित कालरा, विकास गोयल, विशाल संगर, कपिल गुप्ता, कमल नारंग आदि उपस्थित रहे l