रुड़की)। हरिद्वार विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमें को वापस लिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। परिषद का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने कुछ छात्रों को गलत फंसाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कलियर क्षेत्र के बाजुहेड़ी के पास कांवड़ पटरी स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी में 12 अप्रैल को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान परिसर में घुसकर मारपीट एवं हंगामे का आरोप लगाते हुए प्रबंधन ने 16 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। वहीं कुछ छात्रों को प्रबंधन ने निकाल भी दिया था। इसी के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।