चमोली। मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी ने बदरीनाथ हाईवे पर एनएचआईडीसीएल की ओर से किए जा रहे सुधारीकरण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को हाईवे सुधारीकरण को लेकर तेजी से कार्य करने और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को मैठाणा में हो रहे भूधंसाव का शीघ्र सुधारीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्से पर यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के सभी इंतजाम शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों के पूर्व हाईवे पर साइनेज लगवाने और वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए पुलिस के जवानों के साथ
एनएचआईडीसीएल के कर्मचारियों की तैनाती करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मैठाणा भू धसंवा क्षेत्र के सुधारीकरण के लिए एनएचआईडीसीएल की तकनीकी सहयोग कंपनी के अधिकारियों को भी शीघ्र क्षेत्र का निरीक्षण करने को लेकर वार्ता की। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को सुधारीकरण अथवा अन्य विकल्पों पर विचार कर योजनाबद्ध रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। ताकि हाईवे पर बार-बार हो रहे परेशानियों का स्थाई समाधान किया जा सके।
इस मौके पर एनएचआईडीसीएल के जीएम अजय बत्रा, प्रबंधक अंकित राणा, परियोजना निदेशक आनंद भाकुनी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी आदि मौजूद थे।