रुद्रप्रयाग। जनपद में हो रही लगातार बारिश के चलते पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा का संचालन कर रही है। सोनप्रयाग में बारिश और खराब मौसम के चलते सोमवार सुबह 10 बजे तक यात्री रोके रखे जबकि इसके बाद मौसम ठीक होते ही 2500 यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया। झमाझम हो रही बारिश से केदारनाथ हाईवे सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच कई जगहों पर मलबा गिरने से सुबह के वक्त बाधित हो रहा है। सोमवार को एनएच लोनिवि द्वारा बाधित स्थानों पर मलबा हटाया गया जिसके बाद हाईवे आवाजाही के लिए सुचारु हुआ। वहीं सोमवार को सुबह से हो रही बारिश के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोके रखा। जबकि 10 बजे बाद मौसम खुलते ही 2500 यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ रवाना किया। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात रही। यात्रियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच आवाजाही कराई गई। सोनप्रयाग कोतवाली निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने बताया कि अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यात्रा का संचालन किया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश के बीच सुबह जोखिम को देखते हुए यात्रियों को कुछ देर सोनप्रयाग में रोका जा रहा है जबकि मौसम खुलते ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है। पुलिस यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दे रही है।