(आरएनएस)
ऋषिकेश। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने पर युवा कांग्रेस ने रोष जताया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग की। सोमवार को डोईवाला चौक पर युवा कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा की उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला सामने आया है। जिसने वर्षों से सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे लाखों युवाओं को सकते में डाल दिया है। इस घटना ने एक बार फिर उत्तराखंड में परीक्षा प्रणाली और भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार और उनके संरक्षण में नकल माफिया पल रहे हैं। कहा कि नकल माफिया पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। परवादून कांग्रेस के जिला महासचिव मुकेश प्रसाद ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार ने 2022 में युवाओं को एक लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार उस वादे पर खरा नहीं उतर रही। सरकार पेपर लीक मामले पर चुप है। मामले में सीबीआई से जांच करानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव कांग्रेस राहुल सैनी, मुकेश प्रसाद, सुनील प्रधान, तेजपाल सिंह मोंटी, स्वतंत्र बिष्ट, शार्दुल नेगी, सभासद प्रतिनिधि अमित सैनी, विमल गोला, संजू ठाकुर, हर्षित उनियाल, रोहित नेगी, शोएब आदि शामिल रहे।