Monday, April 21, 2025

Latest Posts

यूथ कांग्रेसियों ने किया सफेद राशन कार्ड न बनने पर प्रदर्शन


विकासनगर। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि करीब ढाई साल से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नए राशन कार्ड (सफेद कार्ड) नहीं बन पा रहे हैं और न ही कार्ड में नई यूनिट दर्ज हो पा रही है। इसके चलते जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। युवा कांग्रेस के विकासनगर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष यश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सफेद कार्ड धारक को प्रत्येक यूनिट पर पांच किलो राशन निशुल्क देने का प्रावधान है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि न ही नए सफेद कार्ड बन पा रहे हैं और न ही पहले से बने कार्डों में कोई नई यूनिट दर्ज हो पा रही है। बीते ढाई साल से लोग ब्लॉक, तहसील मुख्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन उनके परिवार की पूरी यूनिट राशनकार्ड में आनलाइन दर्ज नहीं हो पा रही है। जिससे उनको पूरा राशन नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर राशनकार्ड में आनलाइन नाम दर्ज न होने पर कई छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। अन्य जगह जहां राशन कार्ड की जरूरत होती है, वहां भी लोगों को लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए भी राशन कार्ड में यूनिट का ऑनलाइन दर्ज होना जरूरी है। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य कार्ड भी नहीं बन पा रहे हैं। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समस्या का जल्द समाधान की मांग की। प्रदर्शन करने वालो में कुसुम कश्यप, बबली, राजकुमारी, इसराना, शाहजहां, कौशल, खुर्शीदा, रमेश, कदम, दिनेश, प्रकाश, कुन्ती, ताशीन, मकसूद, हारून, यूसुफ, सुन्दर सिंह, लता, फातिमा, सुमन, छोटू, नौरतु, नारायण, जगपाल आदि शामिल रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.