हरिद्वार। राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद के कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने बीईओ को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाचार्य पदों पर वरिष्ठता के आधार पर 100 प्रतिशत पदोन्नति की मांग उठाई। शिक्षकों की हड़ताल से हरिद्वार में 103 हाईस्कूलों और इंटर कॉलेजों के करीब सात हजार छात्र प्रभावित हो रहे हैं, जहां कक्षाएं ठप हैं और छात्र बिना पढ़ाई के घर लौट रहे हैं। प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 19 अगस्त से हाईस्कूल और इंटर स्तर के सभी विद्यालयों में शिक्षकों ने पूर्ण कार्य बहिष्कार किया हुआ है। संघ की सीधी भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने और वार्षिक स्थानांतरण नीति बहाल करने की मांग है।