देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन में जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनजातीय समुदाय के कल्याण हेतु चल रहे कार्यों की जानकारी ली।
राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय समाज तक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचे और उसका प्रभाव धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को जनजातीय कल्याण के क्षेत्र में देशभर के लिए मॉडल राज्य के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने केंद्र सरकार के “आदि कर्मयोगी अभियान” के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। कहा कि इस अभियान और अन्य योजनाओं के माध्यम से जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सांस्कृतिक संरक्षण को सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जाए। बैठक में सचिव डॉ. श्रीधर बाबू अदांकी, अपर सचिव रीना जोशी, निदेशक जनजातीय कल्याण संजय टोलिया, अपर निदेशक योगेन्द्र यादव उपस्थित रहे।