रुड़की। नारसन बॉर्डर पर पुलिस ने राशन की आड़ में दो पशुओं को क्रूरतापूर्वक में ले जाए जाते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गुरुवार तड़के सुबह करीब चार बजे नारसन बॉर्डर पर सघन चेकिंग शुरू की। एक छोटा हाथी वाहन को संदिग्ध अवस्था में देखकर रोका गया। वाहन चालक और उसके दो साथियों ने पुलिस को बताया कि वे कलियर उर्स मेले में लंगर के लिए राशन की सप्लाई ले जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस को उनके दावे पर संदेह हुआ और वाहन की तलाशी ली गई। जब पुलिस ने वाहन का तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो राशन की बोरियों के नीचे दो पशु दयनीय स्थिति में दबे हुए पाए गए। पशुओं को तंग जगह में बांधकर रखा गया था, जिससे उनकी हालत अत्यंत खराब थी। पुलिस ने पशुओं को वाहन से बाहर निकाला और उन्हें चारा-पानी उपलब्ध कराया। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम वसीम, कादिर और इनायत निवासी खालापार मुजफ्फरनगर है। वाहन को सीज करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।