चमोली। राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं भाईचारे के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर चमोली जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में ग्वालदम, थराली, पोखरी, कर्णप्रयाग और गैरसैंण में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र की एकता, अखंडता और नशा मुक्त समाज बनाने की थीम पर किया गया। वहीं जनपद के गोपेश्वर में आगामी 9 व गौचर में 14 नवम्बर को रन फॉर यूनिटी के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी धीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी के तहत आयोजित पैदल मार्च का राज्यसभा सांसद और पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट ने शुभारंभ किया। यहां स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा विनायक धार से खेल मैदान तक पैदल मार्च निकाल कर लोगों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूक किया। इसी क्रम में कर्णप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम का कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने शुभारंभ किया। इस दौरान यहां स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ अन्य लोगों ने अप्पर बाजार से पीजी कॉलेज तक जागरुकता रैली निकाली। वहीं ग्वालदम में रन फॉर यूनिटी के तहत ग्वालदम से तलवाड़ी तक 21 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। जबकि गैरसैंण और थराली में एकता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई गई। जनपद में आयोजित कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों के साथ ही अधिकारी, कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।


