नई टिहरी। जनपद के जौनपुर ब्लाक के थत्यूड़ के ढाणा बाजार में बुधवार को स्थानीय लोगों ने नये साल का स्वागत रासौ और तांदी नृत्य के साथ किया। नये साल के आगमन पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। हर वर्ष की भांति इस साल भी थत्यूड़ के ढाणा बाजार में नये साल का स्वागत युवाओं व स्थानीय लोगों पूरे हर्षोल्लास के साथ किया। युवाओं ने मंगलवार देर रात तक नये साल के आगमन पर जश्न मनाते हुए ढोल-दमाउ की थाप पर जमकर तांदी व रासौ नृत्य किया। इस दौरान ढाणा बाजार में उत्सव का माहौल रहा। इस मौके पर लोगों ने नये साल में बेहतर कामों को करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर व्यापारी राम सिंह भंडारी, दिनेश रावत, वीरेंद्र थापा, विनोद रांगड़, संदीप कुमार, रविंद्र सिंह परमार, वीरेंद्र पडियार, आरएम निराला, मनवीर नेगी, संदीप बंगारी, पंकज मल्ल, जयपाल, सुरेंद्र सिंह पंवार, रविंद्र कोठारी आदि मौजूद रहे।