रुद्रप्रयाग। विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड की प्रान्तीय बैठक में रुद्रप्रयाग में बजरंग दल के सक्रिय युवा राहुल खन्ना को चमोली जनपद का विभाग संयोजक बनाया गया है। अन्य सदस्यों से भी दल के लिए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया गया है। ऋषिकेश बैठक से लौटे पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन के प्रान्तीय एवं अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारियों की मौजदूगी में संगठन के विस्तार, भविष्य की कार्ययोजनाओं, सामाजिक जिम्मेदारियों एवं सेवा कार्यों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त, अनुशासित व प्रभावी बनाना रहा है। जिसके लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिनमें संगठनात्मक नियुक्तियां भी शामिल थी। विशेष रूप से राहुल खन्ना को बजरंग दल चमोली का विभाग संयोजक नियुक्त किया जाना पूरे प्रदेश के लिए बड़ी बात है। पदाधिकारियोंने बताया कि राहुल खन्ना बीते कई वर्षों से बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उनके कार्यों की विशेषता गौ-संरक्षण, आपदा राहत कार्य, युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ना, धर्मांतरण विरोधी गतिविधियों में सहभागिता एवं सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाना रही है। वे न केवल संगठनात्मक गतिविधियों में समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं बल्कि जनसेवा की भावना से निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने समय-समय पर दूरस्थ क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने, रक्तदान शिविर आयोजित करने और हिंदू संस्कार शालाओं के संचालन में भी योगदान दिया है। बैठक में आशुतोष नेगी को विश्व हिन्दू परिषद रुद्रप्रयाग का जिला मंत्री नियुक्त किया गया। आशुतोष नेगी भी लंबे समय से संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं जबकि सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में उनकी सहभागिता सराहनीय रही है।