कोटद्वार। खोह नदी पर काशीरामपुर तल्ला में रिवर चैनलाइजेशन के नाम पर किए गए अनियमित खनन पर स्थानीय निवासियों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि अनियमित खनन के कारण खोह नदी का रूख उनके आवासों की ओर हो गया है और नदी में आई बाढ़ के कारण उनके घरों की ओर की लगभग 15 मीटर भूमि का कटाव हो गया है। इस संबध में स्थानीय लोगों ने पार्षद सूरज कांती के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशासन की ओर से नदी में करवाये गए चैनलाइजेशन कार्य में खननकारियों द्वारा अनियमितताएं बरती गई हैं। नदी के दोनों किनारों पर तो खनन कर दिया गया लेकिन बीच में पत्थरों का ढ़ेर लगा दिया गया। परिणामस्वरूप नदी का रूख बदल गया और लोगों के घरों की ओर के लिए लगभग 15 मीटर भूमि का कटाव हो गया। कहा कि इस कारण लगभग 10 परिवारों के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। ज्ञापन में उन्होंने नदी के पानी के लिए बीच में रास्ता बनाने और खननकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष चौहान, आनंद सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह रावत, लता देवी, रीना देवी, गंगाराम, सागर सिंह और दाताराम आदि शामिल रहे।