देहरादून। श्री गुरु राम राय पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “बेटी पढ़ाओ–बेटी बचाओ” शीर्षक से एक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह द्वारा किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अनीता मनोरी ध्यानी ने स्वयंसेवियों को कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि आज समाज में महिलाओं की भागीदारी निरंतर बढ़ रही है। बालिकाओं को शिक्षा व सुरक्षा देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कुसुमविहार तक निकाली गई, जिसमें सभी स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज को सकारात्मक संदेश दिया। रैली के बाद महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।


