चम्पावत। उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन ने कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मांग को लेकर कर्मचारी पहली नवरात्र से उपवास कर रहे हैं। मंगलवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश भट्ट के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने अस्थाई कर्मचारियों के नियमित करने की घोषणा की है। इसके लिए सीएम का आभार जताते हुए उन्होंने नवरात्र में ही नियमितिकरण करने का शासनादेश जारी करने का आग्रह किया है। शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मी रोडवेज कार्यशाला गेट के समीप प्रथम नवरात्र से उपवास कर रहे है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष के अलावा कमलनाथ, रमेश कुमार,जगदीश जोशी, उमेश कुमार, शारदा शंकर, उमेश सोराड़ी, गोकुल सिंह, चंदन सिंह, प्रकाश पांडेय आदि कर्मचारी शामिल रहे।