हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में गुरुवार को आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी में लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी जताई। एसएसपी ने कहा कि मामलों की जांच अनावश्यक रूप से लंबित रहने से पीड़ितों को समय पर न्याय नहीं मिल पाता। उन्होंने कोतवालों और विवेचकों को चेतावनी दी कि यदि परफॉर्मेंस में सुधार नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई तय है। बैठक में एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल समेत जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।