रुड़की। क्षेत्र में नशीली दवा सप्लाई करने वाले तस्कर को शनिवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से काफी संख्या में नशे के इंजेक्शन, कैप्सूल, टैबलेट और सीरप बरामद किए हैं। आरोपी को रविवार को एनडीपीएस कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपीइकबालपुर के पास पुहाना कस्बे में मेडिकल स्टोर चलाता है। शनिवार शाम मुखबिर ने कोतवाली पुलिस को बताया कि एक युवक नशीली दवाएं लेकर रुड़की की तरफ से कुंआखेड़ा, भुरनी होकर लक्सर आ रहा है। इस पर कोतवाल राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई दीपक चौधरी, सिपाही रियाज अली, पंचम प्रकाश तथा मनोज मिनान की टीम बालावाली तिराहे से कुंआखेड़ा मार्ग पर निगरानी करने पहुंची। कई घंटे बाद आरोपी नाहिद किशनपुर थाना भगवानपुर उनके हत्थे चढ़ गया।