ऋषिकेश। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने सोमवार को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। उन्होंने उत्तराखंड के यात्रियों से अत्यधिक टोल लिए जाने का आरोप लगाया। इस दौरान राज्यवासियों के लिए शुल्क को कम करने की मांग की। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि देहरादून स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर उत्तराखंड के यात्रियों से अत्यधिक शुल्क लिया जा रहा है, इसे तत्काल कम किए जाना चाहिए। लच्छीवाला टोल प्लाजा स्थित टोल रोड कुल 37 किलोमीटर से अधिक है, किंतु गढ़वाल के 6 जिलों से आने वाले यात्री मात्र 12 किलोमीटर टोल रोड का ही इस्तेमाल करते हैं। बावजूद उन्हें पूरे 37 किलोमीटर रोड के टोल शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। लिहाजा इसे तत्काल दो-तिहाई तक कम किया जाना चाहिए। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कर्मचारियों के शोषण का हवाला देते हुए कहा कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों का वेतन पहले से कम कर दिया गया है, इसे बढ़ाया जाना चाहिए। इस दौरान टोल प्लाजा पर पहुंचे डोईवाला तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया। मौके पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शैल बाला ममगाईं, ऋषिकेश जिलाध्यक्ष उपेंद्र सकलानी, टिहरी जिलाध्यक्ष बिशन सिंह कंडारी, राजवीर खत्री, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र भारती, प्रदीप पांडे, दिनेश कोटियाल, दिनेश सेमवाल, रजनी जुगरान, राजेंद्र सिंह रावत, अजय वालिया, केपी बडोनी, जाहिद अंजुम, राजवीर खत्री, उपेंद्र सकलानी, गुलाब सिंह रावत, संतोष सेमवाल, विनोद कोठियाल, शैलेंद्र गुसाईं, शांति रावत, राकेश जदली, मंजू रावत, रजनी कुकरेती, प्रताप सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।