रुड़की। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. फिरोज अख्तर की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को स्थानीय पत्रकारों, सामाजिक संगठनों और उनके परिजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में उनके योगदान को याद किया गया और उनके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की गई। मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा स्थित फिरोज अख्तर के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर, दो मिनट का मौन रखकर हुई। श्रद्धांजलि सभा में उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया गया। डॉ. फिरोज अख्तर के पुत्र हुसैन अख्तर ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें सच्चाई और मेहनत के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर पत्रकार मुकेश गोयल, अकील अहमद, अरविंद गोयल, रईस अहमद, शमीम अहमद समेत हसनैन जैदी, सिब्ते, हुसैन अख्तर समेत अन्य उपस्थित रहे।