Friday, January 16, 2026

Latest Posts

विधायक जाती ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के घर की काटी बिजली


रुड़की। अघोषित बिजली कटौती से नाराज झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने मंगलवार सुबह ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत, अधिशासी अभियंता विनोद पांडेय के घर की बिजली काट दी। बाद में निगम के कर्मचारियों ने फिर से बिजली के कनेक्शन जोड़े। इधर, ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने इसकी निंदा कर विधायक के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी है। झबरेड़ा विधायक विरेंद्र जाती मंगलवार सुबह अपने समर्थकों के साथ रुड़की पहुंचे। उनके समर्थक सीढ़ी और कटर भी साथ में लाए थे। विधायक जाती ने सबसे पहले बोट क्लब में अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत के सरकारी आवास पर जाकर उनकी बिजली काटी। उसके बाद अधिशासी अभियंता ग्रामीण विनोद पांडेय के सांई मंदिर के नजदीक घर पर जाकर उनकी बिजली काटी। इसके अलावा मुख्य अभियंता अनुपम सिंह के घर की बिजली काटी।

अधिकारियों के आवास की बिजली काटने पर भड़का ऊर्जा निगम, विधायक पर कार्रवाई की मांग
रुड़की। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती की ओर से मंगलवार को ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता के आवास की बिजली काटे जाने पर अधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया गया है। इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों में भारी रोष है। उन्होंने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विधायक के अधिकारियों के आवासों की बिजली काटे जाने से गुस्साए सभी अधिकारी और कर्मचारी मंगलवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे। यहां एसई को शिकायती पत्र देकर अधिकारियों ने कहा कि एक प्रतिष्ठित संवैधानिक पद पर रहकर इस तरह की कार्रवाई अनुचित है। बिना शटडाउन लिए और बिना किसी पूर्व सूचना के चलती लाइन पर खंभे पर चढ़ना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि विधायक और उनके समर्थकों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता था।

विधायक विरेंद्र जाती की खूब हो रही तारीफ
रुड़की। विधायक वीरेंद्र जाती की ओर से मंगलवार को ऊर्जा निगम के अधिकारियों के आवास पर जाकर उनके घर की बिजली काटे जाने की पहल को लोगों ने खूब सराहा। सोशल मीडिया पर पूरे दिन विधायक जाती ही छाये रहे। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने कहा कि विधायक ने अधिकारियों को अच्छा सबक सिखाया है। वहीं, विधायक जाती ने कहा कि एक घंटे कि बिजली कटौती से अधिकारियों के यह हाल हो गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोजाना आम पब्लिक चार घंटे से ज्यादा की बिजली कटौती की वजह से किस प्रकार परेशान होती होगी। विधायक जाती लाइनमैन की तरह सीढ़ी लगाकर अधिकारियों के आवास पर चढ़कर उनके घरों की बिजली काटी है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.