Tuesday, April 22, 2025

Latest Posts

विहिप और बजरंग दल ने की धनपुरा में हुए विस्फोट की उच्च स्तरीय जांच की मांग


हरिद्वार। विहिप और बजरंग दल ने धनपुरा में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि पुलिस चौकी से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना गंभीर मामला है। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाने के बजाए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि उन्हे सरकारी अस्पताल में ले जाकर उपचार और मेडिकल कराया जाना चाहिए था। स्थानीय पुलिस ने विस्फोट को थिनर से हुआ मामूली धमाका बताया है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल द्वारा एसएसपी से संपर्क कर उन्हें मामले की गंभीरता से अवगत कराने पर उन्होंने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। अनुज वालिया ने दावा किया कि विस्फोट बेहद भयावह था। जिससे 200 मीटर तक गंभीर नुकसान पहुंचा और गोदाम की टीन शेड को भी फाड़ दिया। घटना में घायलों के घाव बता रहे हैं कि वहां मामूली पटाखे नहीं बनाए जा रहे थे। बल्कि विस्फोटक पदार्थ तैयार वहां से विभिन्न क्षेत्रों में भेजे जा रहे थे। घटनास्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामदगी भी हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। बारूद कहां से आया, इसका भी पता लगाया जाना चाहिए। इसलिए पूरे मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।
विहिप प्रदेश अध्यक्ष रविदेव आनन्द ने कहा कि हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल पर इस तरह की घटना चिंताजनक है। इसके पीछे कोई षड़यंत्र भी हो सकता है। इसलिए पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री को इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। जिसमें एनआईए को भी शामिल किया जाना चाहिए। रविदेव आनंद ने कहा कि यह एक गंभीर जांच का विषय है। इस मामले को केवल अवैध पटाखे बनाने की फैक्ट्री बताकर निपटाया नहीं जा सकता। यह देश की सुरक्षा का मामला है। इस घटनाक्रम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई हो और उच्च स्तरीय जांच तत्काल प्रभाव से की जाए।
विहिप प्रचार प्रसार विभाग के प्रांत प्रमुख पंकज चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं को कतई सहन नहीं किया जाएगा। इसके पीछे के षड़यंत्र को उजागर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी बख्शा नहीं जाए। सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रैसवार्ता में विहिप प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, बजरंग दल के बलोपासना प्रमुख सौरभ चौहान, विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख पंकज चौहान, विहिप जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर, बजरंग दल के जिला संयोजक अमित मुल्तानिया, अंगद सक्सेना, विक्की, कार्तिक दिवाकर, तरुण चौहान आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.