रुद्रपुर। पूर्व सैनिक संगठन ने पुलिस पर एक वृद्ध पूर्व सैनिक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी के नेतृत्व में पूर्व सैनिक तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्राम सभा श्रीपुर बिचुवा में नाली के विवाद को लेकर ग्रामीण व ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने एक सैनिक के 85 वर्षीय वृद्ध पिता के साथ मारपीट की, जो निंदनीय है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि एक ओर सरकार सैनिकों को सम्मान देकर प्रोत्साहित करती है, वहीं सीमा की सुरक्षा करने वाले सैनिकों व उनके परिजनों को अपमानित किया जाता है। उन्होंने एसडीएम से मारपीट के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में धन सिंह सामंत, पुष्कर सिंह, हरीश जोशी, कुन्दन राम, होशियार सिंह आदि रहे।


